सकारात्मक ऊर्जा “Positive Energy” (Motivational Thoughts)

सकारात्मक ऊर्जा “Positive Energy” (Motivational Thoughts)

सकारात्मक ऊर्जा

“Positive Energy”

(Motivational Thoughts)

 

उन लोगों के साथ रहना सुखद होता है जो हमेशा पॉजिटिव सोच रखते हैं। जो हमेशा ही किसी भी कृत्य के लिए, किसी भी घटना के लिए एक अहोभाव, एक स्वीकार भाव रखते हैं।

वह कभी भी उन घटनाओं के लिए अपनी किस्मत को अपने वक्त को कोसते नहीं हैं जो उनके मन के हिसाब से नहीं हुई बल्कि समस्त घटनाओं को चाहे वह उनके मन के मुताबिक हो, या मन के मुताबिक ना हों, समान भाव से स्वीकार करते हैं। यही पॉजिटिव होने की निशानी है।

 

इसीलिए हर उस व्यक्ति को जो अपने जीवन में सकारात्मकता को बनाए रखना चाहता है। सकारात्मक जीवन जीना चाहता है। उसे हमेशा ही हर घटना को सकारात्मक दृष्टि से देखना चाहिए।

 

उसकी जिंदगी में नकारात्मक दृष्टिकोण के लिए कभी भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए क्योंकि नकारात्मक दृष्टिकोण आते ही मनुष्य बहुत मन की उलझन में फंस जाता है। डिसीजन नहीं ले सकता।

 

निर्णय कोई भी व्यक्ति ले सकता है जब उसके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण हो। और अपने ऊपर भरोसा और विश्वास हो कि वह जो भी करेगा वह अच्छा ही होगा। 

 

वह जो भी कर रहा है अच्छे के लिए ही कर रहा है। इसमें किसी व्यक्ति को वह कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।

और वह कार्य कर रहा है जो समाज में स्वीकार्य है जिससे समाज सुसंगठित होता है। अच्छा होता है।

हमें हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए ।

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़

4 comments