अंतराष्ट्रीय कोरोना महामारी
“International Corona Pandemic”
(Hindi Poetry)
बहुत थे
जिनको मैं,
अब खोजता हूं
उन जैसा
कभी कोई
दिखता भी है
पर वह कभी,
कहीं नहीं दिखते
जब भी वह मुझे
पहले दिखते थे
रोज़ ऑफिस में
मिलते ही थे
मैं तब भी
उनसे कहता था
“मास्क का
कुछ मतलब होता है
यह गले में नहीं,
मुंह में भी नहीं
नाक और मुंह में
पहनना होता है”
तब वह मेरा मजा लेते थे
ताना मार,
डरपोक हो
कहते थे
मैं अब भी हूं
डरा-डरा ही सही
पर वह खो गए
कहीं अनंत में,
मैं उनको रोज़ मिलता था
कभी बस में
कभी ट्रेन में चलता था
ऑफिस में हम साथ
लंच करते थे
फिर सर्दियों में
मैडम के हाथों का
गाजर का हलवा,
तो कभी
तिल और पिन्नी के
लड्डू खाते थे
मैं बार-बार
उनको टोकता था
हैंड सैनिटाइजर और
मास्क देता था
और वह मुझे
डरपोक कहते थे
“कुछ नहीं होता है इससे”
ऐसा कहते थे
अब मेरी ये आंखें
खोजती हैं उनको!
उन जैसे कपड़े
पहने हो कोई
या बैग और टिफिन
लिए हो कोई
तुरंत चेहरा
देखता हूं उसका
फिर अवाक सा!
थम जाता हूं,
मन में आवाज़ उठती है
“उनको तो “डेल्टा” निगल गया”
वह कैसे हो सकते हैं अब
फिर भी
ऑफिस में सुबह
रोज आंखें
उस जगह देखती हैं
जहां कुर्सी ,
अब भी वही है
मगर उसमें,
अब बैठा
कोई और है
यह जीवन बहुत थोड़ा है
बिना पैसों के मिला है
शायद!
तभी इतनी लापरवाही है।
कितना दुख होता है सोचो!
जब जेब से
एक रुपया गिर जाता है
कहीं खो जाता है
या कभी हाथ से गिर जाता है
तो उठा कर चूम लेते हैं उसको
क्षमा मांग लेते हैं
मां लक्ष्मी से
पर जीवन को!
तैयार ही बैठें हैं,
फेंकने को जैसे!
अपनी लापरवाही से
बाहर निकलो
थोड़ा सोचो!
तुम्हारी वजह से
कोई और मर जाएगा
तुम कारण बन जाओगे
फिर पछताओगे
अपने लिए न सही
दूसरे के लिए
मास्क लगाओ
इसको हल्के में
मत लेना
जिसका कोई अपना
चला गया , उससे पूछो!
मुझसे पूछो!
मेरा दोस्त चला गया
मेरे ऑफिस का
कुलीग चला गया
मेरा पड़ोसी चला गया
मेरा रिश्तेदार चला गया
प्लीज़!
हल्के में मत लेना इसको
जब कुछ ऐसा होगा
कोई मदद, चाह कर भी
नहीं कर पाएगा,
नियमों का
पालन कर लो
यह हम सब की
सामाजिक जिम्मेवारी है
खुद भी बचो
दूसरों को भी बचाओ।
तुराज़…..✍️
The poetry is very pleasant and at the same time educational too 😇😇👍
Thnx for your valuable admiring feedback.
🙏❤️
👌👌
Deep knowledge about the pandemic…
Remarkable poetry…too!!!
Thnx 🙏 🙏
Thankyou so much,
Your admiring feedback gives me strength to create better content all the times.
Regards 🙏 ❤️