प्रोत्साहन से जीना : “Live with Encouragement” (Motivational Thought)

प्रोत्साहन से जीना : “Live with Encouragement” (Motivational Thought)

प्रोत्साहन से जीना

“Live with Encouragement”

(Motivational Thought)

 

If we are like most other humans, our intellect excels at telling our mind where it goes wrong, but rarely bothers to tell our mind where it goes right.

We look for the worst in ourselves and tell ourselves that it will never change.
This is the least encouraging approach we could pick.
There are three routes of happiness, all of them centred on knowledge:
Learning, progressing and achieving.
Whenever we are growing, we feel happy and free of material yearnings.
If we are unsatisfied or criticising ourselves or feeling hopeless, don’t let the stall ourselves out. Identify the way we are making progress, and we will begin to see, feel and appreciate the value of what we are doing.

अगर हम भी उन ज्यादातर लोगों में से हैं जो अपने मन में बार-बार वही दोहराते हैं जो गलत हुआ और अच्छे की तरफ उनका कोई ध्यान ही नहीं जाता।
अगर हम हमेशा ही कितना बुरा हो सकता है उसी पर सोचते हैं बजाय इसके कि कितना अच्छा हो सकता है तो हमने सबसे कमजोर तरीका चुना है।

जिन तीन तरीकों से हम खुश हो सकते हैं वो हमारे ज्ञान से ही जुड़ी हैं –
सीखने की आदत, आगे बड़ने की तमन्ना और कुछ पाने की जिद।
जब हम आगे बड़ रहे होते हैं तो खुश होते हैं यह खुशी हमें और आगे बड़ने की प्रेरणा देती है, जब हम हतोत्साहित हो रहे हों और मन में निराशा आए तो उन तरीकों को ढूंढना चाहिए जो हमें आगे बड़ने में मदद करें तब हम अच्छा महसूस करेंगे और उत्साहित होकर आगे बड़ेंगे।
                            तुराज़…..✍️

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़

4 comments

  1. Tulika Paliwal says:

    Very positive thought that everyone should be with till the last breathe 🤞😇🙏

  2. Turaaz says:

    Thankyou so much
    You love my work that is valuable for my journey as a writer.
    Thanx,❤️❤️