अपनी तरफ ध्यान खींचना : “Give yourself Space and Stillness” (Motivational Thought)

अपनी तरफ ध्यान खींचना : “Give yourself Space and Stillness” (Motivational Thought)

अपनी तरफ ध्यान खींचना

Give yourself Space and Stillness”

(Motivational Thought)

 

When you give yourself space and stillness, you can be within you then you will see yourself not through others eyes but from within.
Identifying Your Values and letting them guide you will help filter your external influences.

जब भी आप अपने को समय देते हैं और शांत होते हैं, तब आप अपने अंदर झांकते हैं और अपनी ही आंखों से अपने को देखते हैं, न कि किसी दूसरे की आंखों से।
तब आप इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि आपकी क्या उपयोगिता है और कैसे सही राह पर चलना है ?
और बाहर के अनावश्यक प्रभाव से कैसे बचना है।
तुराज़……✍️

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़