नजरिया : “Attitude” ( Motivational Thought)

नजरिया : “Attitude” ( Motivational Thought)

(Motivational Thought)

If we want to create the right atmosphere around us for concentrating the mind, then we can’t do better than to cultivate the attitude which “sees” God in everything in life. Carrying that attitude with us in daily life puts us in the mood for meditation and practicing meditation will then lead us to seeing the real face with in us. Then we will understand that everything that takes place is God’s will. So why fret and frown and worry?.

अगर हम यह चाहते हैं कि हमारे आसपास अच्छा माहौल बना रहे और हमारा मन हमारे नियंत्रण में, और शांत रहे, तो हमें अपना एक ऐसा नज़रिया बनाना होगा कि अपने आसपास के वातावरण में, और हर वस्तु में इस दुनिया को बनाने वाले की ही अनुभूति हो।
तब यही वातावरण हमें ध्यान केंद्रित करने में सहारा देगा और हम अपने असली चेहरे का, अपने ही अंदर साक्षात्कार कर पायेंगे और यह महसूस कर पाएंगे कि यहाँ जो भी घटित हो रहा है वह परमात्मा की मर्जी से ही हो रहा है।
फिर दुख, निराशा और चिंता क्यों?
                                                  तुराज़…. ✍

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़