G -20 पर हिंदी कविता “Hindi Poem on G-20” (Hindi Poetry)

G -20 पर हिंदी कविता “Hindi Poem on G-20” (Hindi Poetry)

G-20 पर हिंदी कविता

“Hindi Poem on G-20”

(Hindi Poetry)

दिल्ली में अब हम
G -20 का आगाज करेंगे
8, 9 और 10 सितंबर को
सब मेहमानों का
आदर सत्कार करेंगे

दिल्ली में अब हम
दिल की बात करेंगे
“वसुदेव कुटुंबकम”
नारा है अपना
हम सब इसको साकार करेंगे

कुछ योगा,
कुछ सूर्य नमस्कार करेंगे
“चंद्रयान” और
“सोलर मिशन” पर
“आदित्य” और “प्रज्ञान का
धन्यवाद करेंगे

इन दोनों भाइयों की कामयाबी पर
हम इसरो को भी नमस्कार करेंगे
हम दिल्ली में अब
G – 20 का आगाज करेंगे

सब स्वस्थ हों
सबका भला हो
चारों ओर सुख समृद्धि खिली हो
भाई चारा और शांति बड़े
सबका मान सम्मान हो

सबकी रक्षा, सबकी सुरक्षा
सबकी सेवा, सबको सेवा
अब हम स्वीकार करेंगे
दिल्ली में अब हम
G-20 का आगाज करेंगे।

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़