अज्ञानता का अंधेरा
“Darkness of Ignorance”
(Spiritual Message)
जिस तरह एक अंधकार से भरे घर में एक छोटी सी किरण आते ही अंधकार मिट जाता है। उसी तरह एक आध्यात्मिक विचार मनुष्य के अंदर अज्ञानता के अंधेरे को जड़ आमूल से मिटा देता है।
सच्चा ज्ञान रोशनी है। और सच्चा ज्ञान कहीं बाहर है भी नहीं। मनुष्य के अंदर ही प्रकट होता है। सच्चे ज्ञान की खोज में स्वयं की ही तलाश करनी होती है। बाहर से अपनी समस्त ध्यान ऊर्जा को समेट कर अंदर की तरफ मोड़ना होता है।
इसके लिए आध्यात्मिक चिंतन, बुद्ध पुरुषों का संग, धर्म का संग और चर्चा, सत्संग और सत्संगति यानी संघ का साथ जरूर होना चाहिए।
सच्चे ज्ञान का फूल तभी खिलता है। अनिवार्यता है निरंतर अभ्यास की, मनन की, ध्यान की, चिंतन की, एकाग्रता और एकांत की।
♥️♥️
Thankyou so much 🙏❤️