विश्वास : Trust : ( Motivational Thought)

विश्वास : Trust : ( Motivational Thought)

विश्वास

Trust

(Motivational Thought)

 

Once you have established reasonable
Expectations from a relationship, then
It is easier to build and maintain trust.

Trust is central to every relationship. Trust means we believe that the person is being honest with each other, that they have their interests at heart, they will uphold their promises and confidences, and that they will stay true to their intentions in the future.
I didn’t say they are right all the time, but trust is about intentions and must reflect in behaviour.
Turaaz…✍️

 

जब भी आप रिश्तों में एक अपेक्षा की नींव बना देते हैं तब यह जरूरी हो जाता है की विश्वास मजबूत हो।
विश्वास हर रिश्ते की नींव है। विश्वास का अर्थ है कि इंसान एक दूसरे के प्रति ईमानदार हो। और दोनों ही व्यक्ति एक दूसरे से दिल से जुड़े हों।
वो एक दूसरे के वादों का और गोपनीयता का वर्तमान में सम्मान करते हों और भविष्य में भी अडिग रहने का वादा रखते हों।
मैं ये तो नहीं कहता कि ये आसान है मगर आदमी की नीयत में सच झलकना चाहिए।

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़