हम से बड़ा वो है “He is Almighty” (Motivational Thoughts)

हम से बड़ा वो है “He is Almighty” (Motivational Thoughts)

हम से बड़ा वो है

“He is Almighty”

(Motivational Thoughts)

 

हमें इस बात को समझना चाहिए कि हमें कुदरत ने एक डोर में बांधा हुआ है। समस्त जगत एक सूत्र में पिरोया हुआ है। और हमारी डोर उसी के हाथ में है। उसे हमारे बारे में सब पता है। वह सब की जानता है। हर मन की जानता है। मगर सब देख रहा है और चुप है। जो करना है कर देता है।

जो व्यक्ति उस से जुड़ा हुआ है वह तो समझ जाता है। वह कभी मैं नहीं कहता। वह हमेशा ही तू कहता है। और उसकी रजा में रहता है। और वह लोग जो मैं कहते हैं। मेरा कहते हैं। सब पर राज करना चाहते हैं। वह हिंसा करते हैं। उनके अंदर करुणा और दया नहीं। वह उससे कभी भी नहीं जुड़ पाते और जुड़ सकते नहीं।

जो अपने को मालिक और दूसरे को भिखारी या नौकर समझते हैं वह उस से कैसे जुड़ पाएंगे?
क्योंकि मालिक तो वही है। मालिक हम हो सकते नहीं। और यही अभिमान उनको कुदरत से, उस असीम शक्ति से हमेशा के लिए ही दूर कर देता है। वह कभी भी उसकी ताकत को समझ नहीं पाते और अपना बहुमूल्य जीवन बर्बाद करके चले जाते हैं।

 

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़

2 comments