बेवजह-बेचैनी : Restlessness Without Reason (Hindi Poetry)

बेवजह-बेचैनी : Restlessness Without Reason (Hindi Poetry)
“बेवजह-बेचैनी (Restlessness Without Reason)”
(Hindi Poetry)

कितना कहने को है
कोई सुनता हो
तब तो..
क्यों भागे जाते हो
थोड़ा सांस
तो ले लो ….
एक दिन ऐसा ही
होने वाला है
तुम तो होंगे
पर सांस नहीं होगी
फिर क्यों अफरा-तफरी
मचाते हो
जीवन की बाती का तेल
चुका जाता है
तुम क्यों
रोना-रोते रहते हो
होने दो
जो भी होना है
जिसका है, वो जाने
तुम क्यों
अपनी तंग अड़ाते हो
तुम सुब जगह
अपनी चलाते हो …..
~ तुराज़
Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़