प्रेरणा की मिसाल
“Inspiration for all”
(Motivational Thoughts)
बड़ रहे हैं कदम जो सही राह पर
उनको न रुकने देना कभी
तेरी मंजिल वहीं पर खड़ी है
जिधर दीया सा टिम टिमाता है सदा
तू उड़ने की ठान ले यह समझ
कि पंख तुझमें भी हैं पंछी की तरह
कर ले तय वो रास्ता जो लंबा सा लगता है सदा
तेरी मंजिल में वह निशान है
जो मस्तक पर घूमता है सदा
इतना बुलंद कर ले इरादों को अपने
कि पैर सदा पड़ते रहें आगे को तेरे
तूने वह कर दिखाना है
जो न कर सका जमीं पर कोई
तेरी चाल के, तेरी बात के क्या मायने थे
तेरे जाने पर लगेगा सबको पता
तू अपने लिए भी कर
ज्यादा कर दूसरों के लिए
तेरे रौशन चिरागों की रौशनी
बुझे घरों में करती रहे रौशनी सदा
कोई न मर जाए भूख से, प्यास से
बीमारी से या अपमान से
तू सबके लिए करना
जो भी तू कर सके
तेरी नज़ीर, तेरी करनी, तेरी रहनी, तेरी वहनी
सभी को दिखाएगी सदा रौशनी
तू छोड़ चलेगा दुनियां को
सबकी आंखें नम होंगी, गम होंगी
तू सदा अमर रहेगा जहां में….