वक्त की कीमत
“Time Management”
(Quotes)
जिस व्यक्ति को अच्छे जीवन की तलाश है उसको चाहिए कि वह अपना समय व्यर्थ के कामों में बर्बाद न करे। एक अच्छा जीवन, समृद्धशाली जीवन उसी को नसीब होता है जिसने अपने वक्त को बर्बाद करने के बजाय सदुपयोग किया। वक्त की ही कीमत है और जिसने भी इसका मोल नहीं समझा यह निकल जाता है। और मजे की बात यह है कि जब वक्त बीत जाता है तो किसी भी कीमत पर वापस नहीं पाया जा सकता।
कुछ समझदार लोग इसकी कीमत जीवन की शुरुवात में ही समझ जाते हैं और सफल हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग वक्त की कीमत तब समझते हैं जब वक्त चला जाता है। उम्र चली जाती है। मनुष्य को जरूर विचार करना चाहिए।