मोटिवेशन क्या है?
What is Motivation?
(Motivational Thoughts)
मोटिवेशन क्या है?
किसी भी कार्य को सत्य और ईमानदारी से, दृढ़ निश्चय और समय पाबंद होकर, लगन और जुनून से मन और शरीर पर संयम रखते हुए, निष्काम भाव से अपनी कार्य क्षमता का सौ फीसदी इस्तेमाल करने के लिए दी गई प्रेरणा का नाम मोटिवेशन है।
अब इस परिभाषा से आप विचार करें और अपने से पूछें – कि क्या आपके अंदर ये प्रेरणा है –
क्या आप अपने लक्ष्य के प्रति सत्य और ईमानदार हैं।
क्या आप अपने लक्ष्य के लिए दृढ़ निश्चय और समय पाबंद हैं?
क्या आपने लगन और जुनून को बनाए रखा है?
क्या आपका अपने मन और शरीर पर संयम है?
क्या आप निष्काम भाव से कार्यरत हैं?
क्या आप अपनी क्षमता का सौ फीसदी इस्तेमाल कर रहे हैं?
(तुराज़)..…..✍🏿