अच्छी सोच से अच्छा कदम
“Right Thought leads to Right Steps”
(Motivational Thoughts)
अगर अच्छी सोच हो तो कुदरती तौर पर कदम अच्छे काम की ओर बड़ने लगते हैं। और अगर सोच अच्छी नहीं है, पॉजिटिव नहीं है या सिर्फ अपने स्वार्थवश जुड़ी है तो जो कृत्य होगा वह भी बहुत सीमित दायरे में होगा और उसके परिणाम भी बहुत ही सीमित आएंगे।
एक ओर जहां मनुष्य को सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी पूर्ण सोच चाहिए वहीं उसको उस सोच को कार्यान्वित करने के लिए ध्यान चाहिए, संसाधन चाहिए, साथ और समर्थन भी चाहिए।
अच्छी सोच हो तो अच्छा साथ भी मिल ही जाता है। कहते हैं ना, “जहां चाह वहां राह”। मनुष्य का पहला कदम उसे अगले कदम के लिए एक तरफ से सहारा देता है और दूसरी ओर से फिर अगले कदम के लिए प्रेरणा भी देता है।
एक अच्छे सफल जीवन के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि मनुष्य अपने हर कदम का ध्यान रखे, अपनी हर सोच का ख्याल रखे। हर सोच ही उसको आगे भी ले जाती है और पीछे भी। मनुष्य को अपने जीवन का ख्याल रखना चाहिए।