अच्छी सोच
“Positive Thoughts”
जिंदगी में कुछ भी बड़ा करना हो तो एक अच्छी सोच और नेक, पवित्र ह्रदय चाहिए। जब भी हम कुछ नई शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले भगवान से आशीर्वाद लेते हैं ! क्यों? क्योंकि हम यह मानते हैं कि वह सब जानता है। कैसे यह काम होगा उसको पता है। वह सर्व शक्तिमान है, पवित्र है ।वह हमारी मदद करेगा। हमारा सहारा बनेगा।
मगर सोचो ! अगर हम उसका सहारा मांगते हैं तो हमें भी तो पूरी ईमानदारी और नेक ह्रदय से अपना काम करना चाहिए। जीवन में नियम, संयम, आचार विचार अच्छे होने चाहिए और नम्र और पवित्र ह्रदय चाहिए। मन शांत होना चाहिए। अनावश्यक विचारों का जमघट उलझनें पैदा करता है। मनुष्य को मृदुभाषी होना चाहिए। आपकी भाषा आपके संस्कारों की खबर है।