दृष्टिकोण और सोच “Observation” (Motivational Thoughts)

दृष्टिकोण और सोच  “Observation” (Motivational Thoughts)

दृष्टिकोण और सोच

“Observation”

(Motivational thoughts)

जीवन में आपका देखने का और सोचने का दृष्टिकोण कैसा है इससे आपका व्यक्तित्व बनता है।

जैसे अगर हम हमेशा ही समाज, राजनीति, धर्म की बातों में उलझे रहते हैं और अपना पक्ष या विपक्ष रख रहे होते हैं या किसी को जज कर रहे होते हैं ।

जबकि हम उस जिंदगी को खुद नहीं जी रहे हैं।

हमारा उन बातों में कोई व्यक्तिगत अनुभव नहीं है।सिर्फ सुनी सुनाई और पढ़ी पढ़ाई बातें हैं। तो हम बहुत गहरे में अपनी जिंदगी में कैसे उतर पाएंगे?

और एक विचारशील व्यक्ति की खासियत यही है कि वह अपना निर्णय तुरंत नहीं देता बल्कि हर एक पहलू पर अच्छी तरह से सोच विचार करता है।

                                          “तुराज़”….✍️

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़