जीवन का नाम बदलाव है।
“Movement is Life”
(Motivational thoughts)
बदलाव से जो व्यक्ति डरता है उस व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कैसे आएगा?
अपने आप से जरूर प्रश्न पूछने चाहिए कि क्या मैं अपनी आरामदायक स्थिति से बाहर नहीं आना चाहता? क्या मैं यह समझ रहा हूं कि मेरी स्थिति हमेशा ऐसी ही आरामदायक रहेगी?
जीवन का नाम ही परिवर्तन है। अपने आपको हर स्थिति के लिए तैयार करना चाहिए।
कुछ भी नया करने की, सीखने की ललक बनी रहनी चाहिए नहीं तो जीवन नीरस हो जाता है और
नकारात्मक सोच पैदा होने लगती है।
सकारात्मक बने रहने के लिए सृजनात्मक होना चाहिए।
तुराज़….✍️