बड़ी सोच का जादू “Magic of Big Dreams” (Motivational Thoughts)

बड़ी सोच का जादू  “Magic of Big Dreams” (Motivational Thoughts)

बड़ी सोच का जादू 

“Magic of Big Dreams”

(Motivational Thoughts)

 

मनुष्य का पूरा जीवन सोच से चलता है। जैसा वह सोचता है वैसा ही कृत्य भी करने लगता है। सोच उसके रहन सहन, संस्कार, पालन पोषण, समाज, पढ़ाई लिखाई, और माहौल से बनती है। अगर जीवन में कुछ अच्छा करके दिखाना है तो अपने ही जीवन पर विचार करना होगा। अपना ही मूल्यांकन करना होगा।

जब भी कोई सोच जन्म लेती है कोई भी विचार उठता है तो हम उस पर कितना ध्यान देते हैं ? सोच एक चिड़िया के घोंसले के समान है जिसमें अंडे रखे हुए हैं। अब हमें उस सोच रूपी अंडे को सेखना होगा।

उसको हर तरफ से सकारात्मक ऊर्जा देनी होगी, ताकि जब वह अंडा फटे तो उसमें से एक सकारात्मक सोच को कार्यान्वित करने की उर्जा निकले, और वह ऊर्जा, वह सकारात्मक सोच, एक महान कर्म की ओर ले जाती है जो जीवन को महान बनाती है।

 

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़