प्रेरणा जिंदगी का आधार है “Inspiration is the base of Life” (Motivational Thoughts)

प्रेरणा जिंदगी का आधार है  “Inspiration is the base of Life” (Motivational Thoughts)

प्रेरणा जिंदगी का आधार है।

“Inspiration is the base of Life”

(Motivational Thoughts)

मनुष्य का मन हवा से भी तेज गति से चलता है और इसको रोकने का एक ही उपाय है ध्यान।
बुद्ध कहते हैं अपने मन पर नजर रखनी होगी।
मनुष्य की भूलने की आदत बहुत गहरी हो चुकी है।
भूलने का यहां जो अर्थ है वह है अपनी विस्मृति।
बुद्ध आनंद के साथ हैं और आनंद को कुछ बता रहे हैं तभी एक मक्खी बुद्ध के गाल पर आकर बैठी ।
बुद्ध ने उसको अपने हाथ से भगा दिया फिर तुरंत
बुद्ध ने वही बात दोहराई।
आनंद ने पूछा भगवान अब तो कोई मक्खी बैठी ही नहीं थी फिर यह पुनरावृत्ति क्यों?
बुद्ध कहते हैं पहले मैंने मक्खी तो हाथ से भगा दी लेकिन मैंने होश से नहीं भगाई । अब मुझे अपनी
स्मृति हुई, होश आया तो मैंने पुनः उसे दोहराया ।
लेकिन अब मुझे याद है कि मैंने क्या किया।
हमारा लगभग पूरा जीवन ऐसी ही विस्मृति में बीता
जा रहा है और हमें होश तक नहीं।

तुराज़…..

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़