बुद्ध का प्रिय वचन
“Buddha’s Beautiful Words”
(Motivational Thoughts)
बुद्ध कहते हैं “ऐहि पस्सिको” यानि आओ, देखो और जानों। यह भगवान बुद्ध की अहम शिक्षा है कि तुम करके देखो बजाय इसके कि तुम पूछताछ दूर दूर से ही करो, मन के, दिमाग के घोड़े दौड़ाओ, बिना किए हुए बुद्धि से जानने की कोशिश करो, उसको जिसको केवल करनी से ही, अभ्यास से ही पाया जा सकता है।
आध्यात्मिक शिक्षा को समझने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम उसको अपने अभ्यास में ले आएं, उसके मार्गदर्शक की तलाश करें, उससे युक्ति लेकर उस पर अमल करें। अनुशासन और नियम पर रहकर किए गए गहरे और लगातार अभ्यास से ही हम बुद्धों की शिक्षा को अनुभव कर सकते हैं ।
बिना अनुभव के सिर्फ किताबी ज्ञान से, उधार ज्ञान से न तो कोई कभी इस भव बंधन से मुक्त हुआ है और न ही हम हो सकते हैं। इसलिए एक सच्चे साधक की यही पहचान है कि वह स्वयं अध्यात्मिक मार्ग पर चलता है न कि किसी भी बात को ऐसे ही मान लेता है यह समझकर की यह बात बुद्धों ने कही है तो ठीक ही कही होगी।
नमो बुद्धाय 👏👏👏🌄