आदमी पागल है ? “Human Being is Mad” (Hindi Poetry)

आदमी पागल है ?  “Human Being is Mad” (Hindi Poetry)

आदमी पागल है

Human Being is Mad

(Hindi Poetry)

घर के रास्ते पर चलते हुए
मैंने एक पागल सा देखा है……
अक्षरधाम मंदिर के सामने ही,
फुटपाथ पर, उसने कूड़े से बीने
हुए कुछ बैग रखे हैं
कुछ बहुत बड़े हैं, कुछ छोटे छोटे।

वह कहां से आया नहीं पता
अब उसने अपना एक मंदिर बनाया
टूटी फूटी फेंकी हुई मूर्तियां लाया,
कैलेंडर, चुनरी, मोर पंख,
पानी का गड़वा, दीया, पंच पात्र बनाया,
पेड़ में टकी पुरानी मालाएं लाया
एक कौना मंदिर का बनाया
घर के रास्ते पर चलते हुए मैंने
एक पागल सा देखा है…….

कूड़े घर से नित्य नए
मैले कुचैले, फटे पुराने, कपड़े लाकर
उसने एक तार बांधकर उनको लटकाया
एक दिन टूटी हुई झाड़ू से
पूरा फुटपाथ चमकाया
अब वह बीड़ी की ठुडडियां बीनकर
आराम से पलथी मारकर
बैठकर पीता है
धुंआ आसमां में उड़ाकर हंसता है,
अब उसने भी
अपना संसार जमाया है
घर के रास्ते पर चलते हुए
मैंने एक पागल सा देखा है……

वह कूड़े घर से
ले आता है सब कुछ
जो लगता है उसको काम का
मैं भी कुछ उस जैसा ही हूं
मैं मॉल में चले जाता हूं
मैंने भीड़ लगी देखी है
सारे मॉलों में
हर तरफ सेल लगी है

हर कौना भरा है लोगों से
चेंज रूम हो या बिलिंग काउंटर
लंबी कतारें हैं,
हाथों में सामान लिए
बच्चे बीबी, यार दोस्त
हर तरफ चकाचौंध है
शनिवार हो या इतवार
कहीं जगह नहीं मिलती

घर के वॉल ड्रावर फुल हैं
कुछ एक बार पहने हैं
कुछ पहने भी नहीं हैं
शूज स्टैंड फुल है,
कहीं कोई जगह नहीं दिखती
पर मन खाली-खाली,
रीता-रीता सा
भरता ही नहीं, कुछ और चाहिए
क्या! इसका भी पता नहीं?
वीक एंड में एक राउंड लग जाए
कुछ खा पी लें, कुछ खरीद लें

शिकायत कभी कम नहीं
न मां बाप खुश हैं
न बच्चे खुश हैं, न बीबी
न गर्ल फ्रेंड, न फियांसे
मन का रोना लगा ही हुआ है
कभी घर छोटा लगता है
तो कभी गाड़ी,
कभी पैंसा नहीं है
तो कभी नौकरी

घर के रास्ते पर चलते हुए
मैंने एक पागल सा देखा है
शायद वह पागल नहीं,
आदमी ही है
आदमी ही पागल है……
तुराज़….✍️

Spread the love!

"प्रेम" मुक्त-आकाश में उड़ती सुगंध की तरह होता है उसे किसी चार-दिवारी में कैद नहीं किया जा सकता। ~ तुराज़

6 comments

  1. Turaaz says:

    Thankyou so much for your valuable feedback 🙏🌹 hope you will get more valuable content in coming days
    With Warm Regard
    Deepak Joshi 🙏

  2. Turaaz says:

    You Love it
    Iam glad to see this , Your Words are precious for my upcoming work
    Thank-you and I wish you will get mor valuable content next time
    Thankyou 🙏 🌹

  3. Turaaz says:

    आपको पसंद आया इसके लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया
    आशा है आपको आगे भी अच्छे अच्छे आर्टिकल पढ़ने को मिलते रहेंगे।
    धन्यवाद 🙏🙏🌹