प्यार के बढ़ते कदम
“First Step to Love”
(Hindi Poetry)
रात भर तलाश रही
उस ख्वाब की हमें
जो जब आया
तो आते ही टूट
गया
एक मुस्कुराहट
आई ही थी लवों पर
कि जैसे माला से
मोती टूट
गया
हर बार हम ही
हारे हैं तेरी नजर में
पर “तुराज़” ने तो
हार कर भी उसका
दिल जीत
लिया
♥️♥️
Thankyou so much 🙏🙏
Dear reader, your valuable feedback and appreciation always give me a booster to produce better content.
Thankyou 🙏🙏❤️